नुकड़ नाटक के द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर,राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कालेज मुगलसराय में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय जिला विद्यालय निरीक्षक, चन्दौली डॉ० विजय प्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि निशा सिंह एवं सचिन सिंह द्वारा मां सरस्वती जी के सामने दीप प्रज्जवलित कर स्वीप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों द्वारा गीत, रंगोली, चित्रकला, निबंध एवं नाटक के जरिए मतदान का महत्व बताते हुए मतदाता को जागरूक करने का प्रयास किया गया। जिसमें रानो, रूचि, साक्षी, निधि, अर्चना, नेहा, पुनीता,आशु,सिद्धिका, कविता,शिभा, मुस्कान,सोनम, स्नेहा, संजना आदि छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया तथा नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया कि वोट डालना हमारा प्रथम एवं महत्वपूर्ण कार्य है अतः सारे काम छोड़ कर सबसे पहले हमें मतदान करना चाहिए।
प्रभारी प्रधानाचार्य सुधीर भास्कर राव पाण्डे ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए माननीय जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय एवं सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपना अमूल्य समय देकर विद्यालय के कर्मचारियों एवं छात्राओं का उत्साह वर्धन किया साथ ही बच्चों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा विद्यालय के समस्त अध्यापिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शरद चन्द्र मिश्र, बृन्दा सिंह, माधुरी देवी, कल्पना रानी, मीरा सिंह, अपर्णा मालवीय, लीलावती,अपूर्णा बिस्वास, पुष्पा,शशि,राजन,मंजीषा आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती शिल्पी राय तथा संचालन श्रीमती रेहाना ने किया।