धरावं इंटर कालेज धरावं में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
चन्दौली/ धानापुर ,विधान सभा सामान्य निवार्चन में शत प्रतिशत मतदान अभियान के तहत बुधवार को धराव इंटर कालेज धरावं चन्दौली में हैश टैग सौ प्रतिशत स्वीप थीम के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे विद्यालय के शिक्षकों,कर्मचारियों, विद्यार्थियों, आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ,अशाओ, आदि शामिल रहे ।
जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार अरविंद सिंह खंड विकास अधिकारी धानापुर चन्दौली द्वारा उपस्थित कार्यक्रम उपस्थित छात्र छात्राओं ,शिक्षकों , व अन्य कर्म चरियो से कहा कि आगामी सात मार्च के दिन अपने पास पड़ोसियों के लोगो को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
एडू लीडर टीम चन्दौली के सचिन सिंह ,निशा सिंह द्वारा सभी लोगो को मतदान की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मतदान के लिए अभिभावकों को जागरूक करने के लिए शपथ ली । और इस दौरान बच्चो ने भाषण, लघु नाटिका , प्रस्तुत कर माता पिता दादा दादी के साथ अन्य लोगो को जागरूक करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार प्रधानाचार्य, ने कहा कि हमारे छात्र व छात्राएं भविष्य के समाज निर्माता व भाग्य विधाता हो सकते है इसके लिए शिक्षा का विशेष महत्व है । आप लोग जीवन में एक अच्छे नागरिक बने और राष्ट्र निर्माण में सहयोग के लिए वोट जरुर दीजिए ।
इस अवसर राम जियावन यादव , फैयाज अहमद, राजेंद्र प्रसाद, बृजेश नारायण पांडेय, खुर्शीद खां, कवींद्र कुमार , श्याम सुंदर, मनोरमा , साहब यादव प्रधान, मनोज गोंड,नुर अख्तर, जितेन्द्र मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता राम जियावन यादव , व संचालन विद्याधर मिश्र ने किया ।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट