Tuesday, January 14, 2025

अवादा फाउन्डेशन द्वारा पौध रोपण कर मनाया जन्म दिन

*अवादा फाउन्डेशन द्वारा पौध रोपण कर मनाया जन्म दिन*

पेड़ पौधे हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं साथ ही पर्यावरण को साफ सुथरा व संतुलित बनाए रखने में इनका विशेष योगदान रहता है। इसी संदेश को लेकर अवादा फाउंडेशन ने पहल की थी कि ग्रुप के सदस्यों के जन्मदिन पर पौधरोपण किया जाएगा। यह पहल अब रंग लाने लगी है।अवादा फाउंडेशन के सदस्यों के जन्मदिन पर पौधरोपण कर उसको संरक्षित करने का संकल्प लिया जाता है। संस्था की इस पहल पर आज अवादा फाउंडेशन के सदस्य डा.छवि अंकिता के जन्मदिन के मौके पर अवादा कम्यूनिटी डेवलपमेंट सेंटर नागेपूर और जयापूर में संस्था के छात्र छात्राएं और सदस्ययो ने पौधे का रोपण किया ।छवि अंकिता ने कहा पेड़ पौधों से ही हमें आक्सीजन मिलती है इसलिए अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसे संरक्षित करने का भी संकल्प लें।
*रिपोर्ट-शुभम वर्मा*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir