थाना राजातालाब पुलिस ने डी.पी. एक्ट के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त सागर जायसवाल को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट:- शुभम वर्मा UP 18 NEWS द ट्रू मिरर अखबार
वाराणसी:- कार्यालय पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नेरट वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस ने डी.पी. एक्ट के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त सागर जायसवाल को किया गिरफ्तार । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.04.2024 को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पीड़िता के तहरीर के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 77/2024 धारा 498A/376/377/323/504 भा.द.वि. व ¾ डी.पी, एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त (पीड़िता के जेठ) सागर जायसवाल पुत्र दिलीप जायसवाल, नि0 म0नं0 S.A. 19/99 P.D. दानियालपुर नियर ज्ञानोदय एकेडमी, थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः– सागर जायसवाल पुत्र दिलीप जायसवाल, नि0 म0नं0 S.A. 19/99 P.D. दानियालपुर, नियर ज्ञानोदय एकेडमी, थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी उम्र करीब 31 वर्ष ।
अपराधिक इतिहास– मु0अ0सं0 0077/2024 धारा 498A/376/377/323/504 भा.द.वि. व ¾ डीपी एक्ट । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. प्र0नि0 सुमित्रा देवी, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. उ0नि0 जगत नारायण तिवारी थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. हे0का0 अनिल कुमार थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. का0 प्रफुल्ल कुमार थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. कां0 प्रदीप कुमार थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।