Monday, December 9, 2024

एलबीएस अस्पताल रामनगर वाराणसी में चल रही दबंगई

एलबीएस अस्पताल रामनगर वाराणसी में चल रही दबंगई

 

रामनगर के ही निवासी ताज कुरैशी अपने भाई सलमान को लेकर दात के डॉक्टर एलबीएस अस्पताल में ओपीडी 13 न में दिखाया डॉक्टर ने बाहर की दवा लिखी तो तज कुरैशी जन औषधि केंद्र से दावा जो कि दावा 300 रूपये की थी जो की डॉक्टर को दिखाने पर डॉक्टर ने कहा ये दावा नहीं चलेगी वापस करके बाहर मेडिकल से लो तब ताज कुरैशी दावा वापस करके बाहर श्रीवास्तव मेडिकल स्टोर से दवा लेने गए बाहर की दवा महंगी होने पर और पैसे की कमी होने 1 दिन की दवा मांगी गई तो मेडिकल वाले ने कहा 1 दिन की दवा नही मिलेगी तब ताज कुरैशी ने कहा दवा जरूरी है और पैसे कम है 1 दिन की दवा देदो जिसको लेकर कहा सुनी हो गई मेडिकल वाले गाली गलोज करने लगे विरोध करने पर पूरा स्टाफ मिलकर मरने लगा किसी ने कैची से वार किया तो किसी डंडों से एक ने तो बड़े ईट से वार किया जिसमें ताज कुरैशी का सर फट गया और ताज कुरैशी खून से लत पत हो गया तब इन लोगो ने 108 कॉल किया पुलिस के आने पर पट्टी करा दी और मेडिकल करने से पहले एफआईआर कराने को कहा

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir