Friday, February 14, 2025

आकाशीय बिजली गिरने से कई जगह हुआ जान-माल का नुकसान

वाराणसी। बरसात के दौरान बादलों की गर्जना के साथ बिलजी की चमक देखकर लोगों का कहना था कि कई वर्षों बाद इस तरह का मौसम देखा है। इस दौरान कई जगह बिजली गिरी। चौबेपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत हो गयी। बिजली गिरने से जहां मकान क्षतिग्रस्त हुए वहीं पेड़ की डाल आदि भी टूट गयी। कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने से इलेक्ट्रिक सामान जल गये।

 

चिरईगांव संवाददाता के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव के सामने गंगा में निर्माणाधीन पुल के समीप मछली मार रहे दो मछुआरों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। बुधवार को नाव पर सवार दो मछुआरे रूपलाल साहनी (52) एवं पुन्नू साहनी (32) गंगा में मछली मार रहे थे।

 

इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी। दोनों मछुआरे चंदौली जनपद के कुंण्डा गांव के थे। घटना के बाद बभनपुरा गांव निवासी मृतकों के रिश्तेदारों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन शव को नाव से लेकर कुंडा चले गये।

 

आदमपुर थानान्तर्गत सेवई मंडी के पास आकाशीय बिजली गिरने से किशन मौर्य का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। किशन मकान की छत पर त्रिशूल लगा रखा था। दिन में बिजली उसी पर गिरी। इससे छत का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान मलबे के बगल के मकान में गिरने से उनके छत की पटिया भी क्षतिग्रस्त हो गयी। शहर के महमूरंगज इलाके में भी देर शाम तेज आवाज से साथ कहीं बिजली गिरने से लोग कांप गये।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir