नगर निगम का लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मी निलंबित
वाराणसी- नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भवन स्वामी से पैसा मांगने पर एक लिपिक और पार्किंग स्टैण्ड से अवैध वसूली की शिकायत पर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। दोनों मामलों में जांच के निर्देश दिए गए हैं।
कर विभाग के लिपिक बृजेश कुमार गौतम पर नीची ब्रह्मपुरी निवासी भवन स्वामी से एक लाख रुपये मांगने का आरोप है। भवन स्वामी ने इसकी शिकायत महापौर अशोक तिवारी से की थी। महापौर ने नगर आयुक्त को जांच का निर्देश दिया था। आरोप है कि लिपिक ने भवन स्वामी से पैसा न देने पर वर्ष 2014 से गृहकर जोड़ने की बात कही थी। वहीं, राजस्व विभाग में परिचारक विनोद सिंह को कचहरी में जालान पार्किंग स्टैण्ड पर अवैध वसूली के आरोप में निलंबित किया गया है। राजस्व विभाग की टीम मौके पर गई तो वहां तीन व्यक्तियों के पर्ची से पार्किंग शुल्क वसूलने की शिकायत सही मिली। पूछताछ में उन तीनों ने कहा कि विनोद सिंह ने उनको पर्ची दी है जबकि निगम प्रशासन ने परिचारक को एम पॉस मशीन से वसूली का निर्देश दिया था।