- जितनी लंबी सील तो इतनी लंबी डील
वाराणसी : वाराणसी विकास प्राधिकरण के कारनामे तो आजकल आम हो गए हैं, वाराणसी में बन रहे अवैध निर्माण से घर को पहले सील किया जाता है, उसके बाद मोटी रकम लेकर कार्य को बहाली कर दी जाती है ऐसा ही मामला वाराणसी के सुस्वाही कर्मनवीर में अंग्रेजी सराब के ऊपर बन रहे मंजिले का है पहले तो वाराणसी विकास प्राधिकरण के पदाधिकारी आते हैं, और मकान को सील करते हैं , की इसके बाद कार्य को नहीं किया जाएगा, लेकिन दूसरे दिन ही नियम शर्तों को तार-तार करके निर्माण कार्य चालू हो जाता है, मुख्य सूत्रों की माने तो मोटी रकम लेकर विकास प्राधिकरण के पदाधिकारी कार्य को बहाली कर दिए और मकान का निर्माण होने लगा मकान का निर्माण इतने जल्दी-जल्दी होने लगा कि जैसे भूत प्रेत मकान का निर्माण करवा रहे है . देखना यह है की खबर लगने के बाद खबर का कितना कसर असर होता है और आलाधिकारी मकान को निर्माण को कैसे रूकवाते हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला भूमाफियाओं के अवैध निर्माणों पर सील के बाद भी होती रही काम 8 :7 :2024 को विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मकान को सील किया जाता है, फिर 24 घंटे बाद ही उस मकान पर निर्माण कार्य चालू हो जाता
जिस जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा है ,उस पर अभी चल रही है बीचाराधीन मुकदमा फिर भी
विकास प्राधिकरण को अवगत कराया गया तो सूत्रों के मुताबिक पता चला की लिखित में चाहिए कि हम लिखित में दीजिए कि हमें पता चले कि आप की कंप्लेंट आई है ,10 :7: 2024 को रात में छड़ को बिछाया जाता है छत ढालने के लिए मकान को सील किए जाने होने के बावजूद भी
छड़ बीझाने का काम चलाता रहा,
विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मिली भगत से सील लगे होने के बावजूद भी 11-7.2024 को छत ढलवाया गया और सामने सील भी लगी हुई है. मामला कर्मणवीर सुसुवाही के शराब ठीके के वाली बिल्डिंग का है.
U. P. 18. न्यूज़ से
राकेश कुमार( पत्रकार)
की रिपोर्ट