Sunday, March 23, 2025

क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना म्योपुर पुलिस द्वारा मय पीएसी थाना क्षेत्रान्तर्गत के जामपानी व शिसवा के जंगलों में, की गयी सघन कॉम्बिंग

क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना म्योपुर पुलिस द्वारा मय पीएसी थाना क्षेत्रान्तर्गत के जामपानी व शिसवा के जंगलों में, की गयी सघन कॉम्बिंग

सोनभद्र –

जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से अच्छे संबंध स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से आज क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चन्देल के नेतृत्व में थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा मय पीएसी थाना क्षेत्र के ग्राम जामपानी व शिसवा के जंगलों में मय पीएसी बल द्वारा सघन कॉम्बिंग की गयी । इसी प्रकार थाना बीजपुर पुलिस द्वारा भी थाना क्षेत्र के ग्राम इंजानी व धरतीदार के जंगलो में कॉम्बिंग की गई। काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने व किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir