आज चंदौली के बबुरी क्षेत्र के कमरिया स्कूल की बस पलट गई l मौके पर सूचना पाते ही चकिया पुलिस पहुंच गई और घायलों को संयुक्त चिकित्सालय चकिया भिजवाया l बस में 8 बच्चे दो टीचर और ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए बच्चे काफी डरे हुए एवं भयभीत थे टीचर और ड्राइवर को डॉक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी चकिया, तहसीलदार चकिया, नायब तहसीलदार चकिया, पुलिस प्रभारी निरीक्षक चकिया, ने घायलो का जायजा एवं हाल लिया सभी घायल बच्चों एवं उनके माता-पिता को हिम्मत एवं ढाढ़स बधाया और बताया सभी लोग ठीक हैं l
परीक्षित उपाध्याय – UP 18 न्यूज़ ब्यूरो चीफ चंदौली