सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक
सुल्तानपुर-विकासखण्ड कादीपुर के प्राथमिक विद्यालय गौरा बीबीपुर में कार्यरत शिक्षामित्र नीलिमा दुबे को दिनांक 06/08/2024 की सुबह घरेलू कार्य करते समय एक जहरीले सांप ने काट लिया।जिस पर आनन फानन में परिवार वाले उपचार हेतु जिला अस्पताल सुल्तानपुर लेकर पहुंचे,तब-तक जहर पूरे शरीर में फैल चुका था। उपचार के दौरान ही शिक्षामित्र की मृत्यु हो गई जिसकी दुखद सूचना प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ कादीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष करुणा शंकर पाण्डेय द्वारा उपलब्ध कराई गई | इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम शिक्षामित्र व पदाधिकारी जिले पर एकत्र हो गए | मृत शिक्षामित्र अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गई है।इस दुखद घटना की जानकारी होते ही शिक्षक,शिक्षामित्र अनुदेशक व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने दुख व्यक्त किया है।