- श्री अघोर चतुर्दशी
अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी के 423 में जन्मोत्सव पर अघोर पंथ के अघोरी एवं कपाली बाबाके तरफ से बाबा कीनाराम जी के जन्म उत्सव को धूमधाम से मनाया और अघोरपंथ के सभी और समस्त बाबा कालों के काल महाकाल के नाम का जयकारा लगाते हुए इस उत्सव को समर्पित किया और सभी भक्तजनों को आशीर्वाद भी दिया और परंपरागत रूप से बाबा कीनाराम जी महाराज को अघोरी संप्रदाय मान मर्यादा रखते हुए उनको भोग लगाया गया जिसमें मुख्य रूप से मछली चावल और शराब भी चढ़ाया गया जो की अघोरी परंपरा कई सौ सालो से चलती आ रही है इस परंपरा को कपाली बाबा द्वारा पूरे विधि-विधान द्वारा संपन्न कराया गया जितने भी भक्त शामिल हुए सबको बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और कपाली बाबा की आशीर्वाद प्राप्त करने आए भाजपा नेता माननीय हंसराज विश्वकर्मा जी को भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ
पत्रकार राकेश कुमार की एक रिपोर्ट