Sunday, October 6, 2024

अमृताशा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर शिवपुर वाराणसी द्वारा संचालित) का उद्घाटन श्री रवीन्द्र जायसवाल जी द्वारा हुआ

शनिवार दिनांक 07 सितंबर 2024 को अमृताशा ब्लड सेंटर ( अमृताशा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर शिवपुर वाराणसी द्वारा संचालित) का उद्घाटन श्री रवीन्द्र जायसवाल ( स्टांप व न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री ) जी के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ,जहां ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉक्टर लक्षिता वार्ष्णेय प्रस्तुति थी ।
उद्घाटन दिवस के दिन 11 लोगों ने रक्तदान किया।
अमृताशा ब्लड सेंटर में अत्याधुनिक तकनीक के उपकरण है, जिससे की मरीजों को कम समय में उच्च गुणवत्ता युक्त रक्त घटक प्राप्त कराया जाएगा ।
साथ ही साथ हमारे हॉस्पिटल (अमृता शर्मा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर) में अनेकों विशेषज्ञ, जैसे: हड्डी रोग , ट्रामा व जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ ( डॉ अभिषेक गुप्ता), क्रिटिकल केयर मेडिसिन व पेन क्लिनिक विशेषज्ञ(डॉ कोपल गुप्ता ), त्वचा रोग विशेषज्ञ ( डॉ स्नेहलता ), ईएनटी विशेषज्ञ( डॉ तसलीम ), बाल रोग विशेषज्ञ( डॉ सुमित कुमार ), स्वास रोग विशेषज्ञ ( डॉ आनंद पटेल) , फिजियोथेरेपिस्ट (डॉ अंकित गुप्ता) , फार्मेसी इंचार्ज( स्नेहिल गुप्ता), ब्लड सेंटर टेक्निकल सुपरवाइजर ( उमेश पांडे), सीनियर ब्लड सेंटर टेक्नीशियन ( रजनी पांडे) , लैब टेक्नीशियन(आमिर), ब्लड सेंटर टेक्नीशियन ( आशीष सिंह), ब्लड सेंटर लेब टेक्नीशियन ( अमित कुमार सिंह), 24*7 उपलब्ध रहते हैं।
यहां पर ट्रॉमा, इमरजेंसी, एम्बुलेंस ,लेब व फार्मेंसी की भी सुविधा 24*7 रहती है।
हमारे समारोह में, श्री बीडी गुप्ता, श्रीमती कविता रानी गुप्ता , डॉ पंकज वार्ष्णेय, श्रीमती बबिता वार्ष्णेय, श्री एचएल सिंह, श्रीमती माधुरी सिंह ,श्री छेदी लाल गुप्ता, श्री सुनील गुप्ता, श्री अनिल गुप्त, श्री राजेश गुप्ता, श्री राजेश गुप्ता सम्मलित थे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir