आंगनबाड़ी निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत दोयम दर्जे के ईंटों का प्रयोग,बीडीओ नही उठाते फोन जिम्मेदार मौन
राजातालाब/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आराजी लाइन विकास खण्ड अंतर्गत भिखारीपुर ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण में दोयम दर्जे के ईंटों का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत सामने आई है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है और संबंधित अधिकारियों की शिकायतों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा।विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों से संपर्क करने पर उन्होंने खुलकर बात नहीं की,लेकिन सूत्रों के अनुसार निर्माण कार्य के लिए सरकारी मानकों के विपरीत ईंटों का उपयोग किया जा रहा है।वही इस बाबत बीडीओ आराजी लाइन से जब फोन पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका फोन रिसीव नही हुआ।