मानवता की मिशाल:नाले में गिरी गाय को चौकी प्रभारी ने पुलिस कर्मियों व एनएचएआई के कर्मचारियों के साथ मिलकर बचाई जान निकाला बाहर
रिपोर्ट शुभम् शर्मा
राजातालाब/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी विधान सभा अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू व ग्राम प्रधान रखौना गौरी शंकर पटेल के घर के समीप शुक्रवार को एक गाय नाले में गिरकर तड़प रही थी।रास्ते से गुजर रहे लोगों ने देखा लेकिन किसी ने भी गाय को बाहर निकालने की जहमत नहीं उठाई।उपरोक्त मार्ग से गुजर रहे पत्रकार साथियो के एक प्रतिनिधिमंडल का ध्यान अचानक नाले में गिरे गाय के ऊपर पड़ गयी फिर क्या नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के संस्थापक/अध्यक्ष एस के श्रीवास्तव विकास ने तत्काल नाले में गिरे गाय को निकलवाने के लिए एसडीएम राजातालाब पिनाक पाणि द्विवेदी,चौकी प्रभारी खजूरी पवन कुमार यादव,मुख्य अग्निशमन अधिकारी वाराणसी आनंद सिंह राजपूत सहित फायर ब्रिगेड कार्यालय भेलूपुर पर सूचना देकर जल्द से जल्द गाय को निकालने की जानकारी दी,जानकारी मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी खजूरी पवन कुमार यादव ने अपने पुलिस टीम क्रमशः उप निरीक्षक कौशल किशोर,उप निरीक्षक महेंद्र सरोज,कांस्टेबल रामआसरे सरोज को लेकर उपरोक्त नाले में गिरे गाय के पास पहुँच एनएचएआई के हाइड्रा/क्रेन को मंगाकर गाय को सकुशल बाहर निकालने का कार्य करते हुए समाज मे मानवता का मिशाल पेश किए जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरो शोरो से सुनने को मिल रही है।