चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खण्ड स्थित पीएचसी की ओर से बरियासनपुर गांव में शुक्रवार को सास-बहू व बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों की सास व बहुओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पीएचसी प्रभारी डा. अमित सिंह ने शासन की ओर से संचालित की जा रही स्वास्थ्य विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सीमित परिवार वर्तमान समय में आवश्यक है। इसके लिए विभाग की ओर से कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। लोगों को उक्त योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। डा. अमित सिंह ने बताया कि ग्राम स्तर पर विभाग की आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति तथा महिला मण्डल की बैठकों में विधिवत जानकारियां देती है। सम्मेलन में उपस्थित सास और बहुओं ने भी अपने अपने अनुभव साझा किया। कार्यक्रम में शादी के तीन वर्ष बाद पहला प्रसव होने, दो बच्चों के बीच तीन वर्ष का अन्तराल रखने व एक ही सन्तान होने पर परिवार नियोजन कराने वाली सन्ध्या देवी, निशा, सरिता व गुड़िया को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा. अमित सिंह, डा. सन्तोष कुमार, डा. मानसी गुप्ता, अशोक कुमार, सरिता कमलसेन आदि उपस्थित रहे।