Sunday, October 6, 2024

रोटरी क्लब वृंदा द्वारा रोटरी बाजार का आयोजन होटल सूर्या में 

रोटरी क्लब वृंदा द्वारा रोटरी बाजार का आयोजन होटल सूर्या में

 

आज दिनांक 14 सितम्बर 2024 शनिवार को रोटरी क्लब वाराणसी वृंदा द्वारा रोटरी बाजार का आयोजन होटल सूर्या कैन्टोमेन्ट में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, बरेली, कोलकत्ता मिर्जापुर, इन्दौर, भदोही, मुम्बई, रायपुर, गाजीपुर एवं वाराणसी इत्यादि अनेक स्थानों के लगभग 55 स्टाल लगाये गये जिसमें लखनऊ की चिकनकारी, बनारस की मीनाकारी, दरदोजी वर्क सिल्क की साड़ियां, भदोही की कार्पेट दिल्ली की होम डेकोर के सामान गाजीपुर के आर्गेनिक खाद्य सामग्री एक्सपोर्ट क्वालिटी की फर्निशिग, विभिन्न राज्यो की ड्रेसेज, आर्टिफिशेल ज्वैलरी, सिल्वर ज्वैलरी, दिवाली में घर की सजावट के लिए मोमबत्ती डेकोरेटिव आइटम आगरा के फुटवेयर एवं बैग के स्टाल लगाये गये। इस रोटरी बाजार का लगभग 1000 लोगो ने अवलोकन किया।

यह कार्यक्रम महिलाओ को मंच देने के उददेश्य से तथा निर्धन लोगो के मुफ्त मोतीयाबिन्द का आपरेशन कराने असहाय लड़कियो के विवाह कराने, गरीब बच्चों की पढ़ाई कराने के उददेश्य से किया गया है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोटरी मंण्डल 3120 की प्रथम महिला रोटेरियन ज्योति बजाज जी एवं विशिष्ट अतिथि पूजा दिक्षित जी थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षा रो0 पूर्णिमा सिंह ने की एवं संयोजक रो0 पूनम अग्रवाल रो0 अलका पोद्दार

रो0 रंजना दुबे रो0 ललित मोदी रो0 रचना जैन एवं रो0 मीना सिंह ने किया इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्यों उपस्थित थी

 

UP18न्यूज़ लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir