राकेश कुमार की
कलम से ✍️
अस्सी घाट जो पर्यटको का हब बना हुआ है सुबह ए बनारस जहां पर्यटक गंगा मां की आरती देखने आते हैं नमामि गंगे और घाटों पर आरती की करने में भी होगी परेशानी रोड पर से ही करनी पड़ेगी मां गंगा की आरती मां
गंगा का जलस्तर इस कदर मिंटू मिंटू में बढ़ते जा रही है जिसकी वजह से हाईलाइट जारी कर दिया गया है की गंगा में कोई स्नान न करें और ना ही कोई नौवें स्टीमर चलाएं का प्रयास न करें और ना ही किसी पैसेंजर को ले जाने की जोखिम उठाने का रिस्क ना ले ताकि किसी भी पैसेंजर को जान माल का नुकसान ना हो और ना ही किसी पर्यटक को घाट घूमने ना ले जाएं और सभी काशी वासियों को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए अपना वह अपने परिवार वालों का ध्यान रखें ताकि घाट पर किसी बच्चे को ना ले जाए और नहीं स्नान करने का बारे में सोचें क्योंकि मां गंगा का जलस्तर इस कदर बढ़ रहा है कि मिनट की बात छोड़े और हर एक पल बढ़ते रह जा रहा है
U. P. 18 .से पत्रकार राकेश कुमार की एक रिपोर्ट