Wednesday, July 9, 2025

करमा रामलीला में रामजन्म की लीला का हुआ मंचन

करमा रामलीला में रामजन्म की लीला का हुआ मंचन
करमा/सोनभद्र
स्थानीय बाजार में हो रही रामलीला में शुक्रवार को रामजन्म की लीला का सुन्दर मंचन किया गया ,रावण और राक्षसों के अत्याचार के भार से दबी पृथ्वी देवताओं के पास गाय का रुप धारण कर देवताओं के साथ पृथ्वी अपनी पीड़ा को लेकर ब्रह्मदेव के पास जाते हैं इसके पश्चात सभी श्री हरि विष्णु को याद करते हैं आकाश वाणी होती है कि कि मैं अयोध्या के राजा दशरथ के घर जन्म लुंगा और पृथ्वी का समस्त भार मिटाउंगा , आकाशवाणी सुनकर सभी देवता अपने अपने धाम को चले जाते हैं, इसके बाद राम का अपने भाईयों के साथ अवतरण होता है, गुरदेव बशिष्ठ के द्वारा नामकरण व शिक्षा दीक्षा ग्रहण कराया गया, श्री राम लीला के कार्यक्रम का सफल संचालन सह संचालक जितेन्द्र शुक्ला नें किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir