Thursday, November 14, 2024

गिनिज बुक ऑफ रिकार्ड्स के विजेता डा एस पाण्डेय का हुआ अभिनंदन

गिनिज बुक ऑफ रिकार्ड्स के विजेता डा एस पाण्डेय का हुआ अभिनंदन

 

वाराणसी।आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरी के जयंती के अवसर पर ग्रिनिज बुक ऑफ रिकार्ड्स के तहत विश्व में सबसे तेज सर्जन के विजेता एस एस अस्पताल के एमडी डा. एस पाण्डेय जिनको लैप्रोस्कोपिक सर्जिकल कौशल में सबसे तेज सर्जरी करने पर उनको उपाधी दी गयी है उनको यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जयकृष्ण दास द्वारा सम्मानित किया गया। स्वामी जयकृष्ण दास ने कहा कि अपने उत्कृष्ट कार्य से डा एस पाण्डेय ने पुरी दुनिया में काशी सहित भारत का परचम लहराया है हम कर्मयोगी भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना करते हैं डा एस पाण्डेय को चिकित्सा के क्षेत्र में सर्वोच्च शिखर तक जाने का मार्ग प्रशस्त करें। अभिनंदन कार्यक्रम का संचालन प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना” ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir