*चिरईगांव/वाराणसी -*
मनरेगा में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवको का बिगत कई महीने से मानदेय का भुगतान नही होने से नाराजगी है।मानदेय का भुगतान नहीं होने से नाराज़ ग्राम रोजगार सेवकों ने बुधवार को ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए दीपावली का पर्व नही मनाने के अपने निर्णय से अवगत करा दिया।साथ ही मानदेय का भुगतान नहीं होने पर कार्य करने में असमर्थता जाहिर की।
*22 माह से मानदेय नहीं मिलने का दावा-*
इस सम्बंध में ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के अधिकांश ग्राम रोजगार सेवकों का पिछले 22 महीने से मानदेय नहीं मिला है।जबकि इस सम्बंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया था कि उनके अधीन सभी कर्मचारियों (चाहे सरकारी हों अथवा गैर सरकारी) को दीपावली से पूर्व वेतन /मानदेय दे दिया जाय। मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद शासन स्तर से ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय का बजट नहीं मिला।जिलाध्यक्ष का कहना था कि बीडीओ से लगायत प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय तक गुहार लगायी गयी लेकिन बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हो सका।ऐसे में अब हम लोगों ने दीपावली न मनाने का निर्णय लिया है।
*इनकी रही उपस्थिति -*
बीडीओ को ज्ञापन सौंपने के दौरान अतुल कुमार सिंह,काशीनाथ मिश्र, रविन्द्र कुमार,सीता,मुन्नी,दुर्गावती,केशव यादव,राकेश कुमार,रोहित कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।