Monday, December 9, 2024

ब्लाक प्रमुख की सौगात, सभी ग्राम पंचायतों में लगेंगे आरओ प्लांट

 

चिरईगांव/वाराणसी । जनपद के चिरईगांव क्षेत्र पंचायत की बैठक बुधवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने विभिन्न गांवों में भूमिगत नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, हाईमास्ट की स्थापना सहित अन्य विकास कार्यों का प्रस्ताव दिया। जिस पर विस्तृत चर्चा कराने के बाद वित्तीय वर्ष 2024-2025 में विकास कार्यों के 4 करोड़ 25 लाख रुपये का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया।

सदन को सम्बोधित करते ब्लाक प्रमुख ।खंड विकास अधिकारी वीरेन्द्र द्विवेदी ने पिछली कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 में राज्य वित्त व पन्द्रहवां से विभिन्न गांवों में 2 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से कुल 53 कार्य कराए गए। इसके साथ ही वर्ष 2024-25 में भी आरओ प्लान्ट, सीवर, इण्टरलाकिंग, हाईमास्ट लाइट आदि 19 विकास कार्य पूरे कराए गये हैं। जिसमें लगभग 75 लाख 55 हजार खर्च हुआ है। जबकि 1 करोड़ 50लाख रुपये बजट का कार्य अभी विभिन्न गांवों में प्रगति पर हैं।

राशन कार्ड की जगह वन फेमिली वन आईडी का प्रावधान: बीडीओ ने बीडीसी सदस्यों व प्रधानों को बताया कि राशन कार्ड योजना के स्थान पर सरकार वन फैमिली वन आईडी योजना लागू कर रही है। जिसपर सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलेगा।

इस योजना की प्रगति के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग होना चाहिए। ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह ने सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों की चर्चा करते हुए डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां गिनायी। ब्लाक प्रमुख ने विकास खंड के सभी 76 ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत निधि से आरओ प्लांट लगाने के लिए प्रधान व क्षेत्र

सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे जनपद के अफसर : बैठक में ग्राम प्रधान संघ के प्रवक्ता राजेश उपाध्याय व कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह क्षेत्र पंचायत की बैठक की सूचना दिये जाने के बावजूद जनपद से किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। कुछ ग्राम प्रधानों ने पीएम व सीएम आवासों के चयन में सम्बंधित गांवों के सचिवों पर मनमानी करने का मामला उठाया। पशु चिकित्सा अधिकारी डा. आरए चौधरी, पीएचसी प्रभारी डा. सन्तोष कुमार, एडीओ सहकारिता, एडीओ पंचायत कमलेश सिंह, जेई अशोक कुमार यादव, नीतीश सिंह ने संबंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष लालबहादुर पटेल, प्रवक्ता राजेश उपाध्याय, प्रधान फूलचंद, पारस, मनोज व बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir