पत्रकार राकेश कुमार की
कलम से
✍️
वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा के लगातार सात बार के विधायक रहे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आदरणीय श्री श्याम देव राय चौधरी जी का निधन: वाराणसी के ओरियाना हॉस्पिटल में कुछ समय पहले हुआ दादा का व्यक्तित्व और नेतृत्व काशीवासी कभी भूल नहीं पाएंगे अपने सार्वजनिक जीवन में सरल व सुलभ नेता कैसे बन कर रहना चाहिए इसके मिसाल आप थे दादा।
ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवार जनों को संभल प्रदान करें।
UP 18 न्यूज से पत्रकार राकेश कुमार