Sunday, March 23, 2025

वाराणसी पुलिस ने शुरू किया 10 दिवसीय विशेष अभियान

साइबर धोखाधड़ी से निपटने के लिए वाराणसी पुलिस ने शुरू किया 10 दिवसीय विशेष अभियान पंचायत भवन में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आज दिनांक 29 दिसंबर 2024 दिन रविवार को सुसुवाही वार्ड 39 के पंचायत भवन में साइबर धोखाधड़ी से निपटने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का संचालन किया गया । जिसमें सुसुवाही वार्ड 39 के पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । प्रोग्राम के दौरान ‘किसी के इरादे साफ नहीं होते’ मुहिम के तहत नुक्कड़ नाटक के दौरान अभियान का उद्देश्य लोगों को आने वाले खतरों के बारे में सूचित करना, और जागरूक करना ताकि आप लोग इसके बारे में जान सके संभावित जोखिमों की पहचान करने में उनकी मदद करना, निवारक उपाय करना और किसी भी धोखाधड़ी वाली गतिविधियों की रिपोर्ट करना है। अभियान का उद्देश्य नागरिकों को खुद को और अपने परिवार को वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए जानकारी के साथ सशक्त बनाना है।

चितईपुर थाने के चौकी प्रभारी संदीप सिंह और Si रवि चौहान चौकी के दरोगा और कमलेश सिंह दीवान और कांस्टेबल और साइबर क्राइम नाटक मंडली के सभी टीमों के साथ मिलकर नाटक मंडली का प्रोग्राम कर
जागरूक करते हुए कहा कि   ‌‌
यह अभियान वाराणसी जिले के विभिन्न स्थानों पर 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया अभियान, वीडियो, बैनर, पोस्टर और अन्य आकर्षक गतिविधियाँ शामिल होंगी। यह स्पष्ट किया कि साइबर सुरक्षा जागरूकता अब वैकल्पिक नहीं है। पंचायत भवन
वही सुसुवाही वार्ड 39 के पार्षद सुरेश कुमार ने भी बताया कि
साइबर धोखाधड़ी के भावनात्मक और वित्तीय प्रभावों से लोगों को बचाना हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा कि साइबर अपराध की गति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है मोबाइल पर आने वाले ओटीपी किसी को ना बताएं और ना ही मोबाइल में चयन करें ओटीपी शेयरिंग, सेक्सटॉर्शन, निवेश धोखाधड़ी और डिजिटल गिरफ्तारी जैसे नए तरीकों से इसकी जटिलता बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि किस तरह साइबर अपराधी साइबर धोखाधड़ी करने के लिए विभिन्न प्रलोभनों और धमकियों के ज़रिए लोगों को धोखा देते हैं।डिजिटल गिरफ्तारी और डिजिटल पुलिस स्टेशन सिस्टम दुनिया में कहीं भी मौजूद नहीं है। ऐसे फ़र्जी कॉल पर भरोसा न करें उन्होंने लोगों से कहा कि वे फ़र्जी पुलिस सीबीआई, ईडी, आरबीआई ट्राई आदि बनकर कॉल करने वालों की धमकियों में न आएं।
चौकी प्रभारी संदीप सिंह
आम जनता को जागरूक किया और यह भी आश्वासन दिया थाने चौकी की पूरी टीम आप लोगों सहयोग में हमेशा रहेगी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir