Friday, February 14, 2025

ख्वाबों की तस्वीर” काव्य संग्रह का विमोचन एवं काव्य गोष्ठी संपन्न ।

“ख्वाबों की तस्वीर” काव्य संग्रह का विमोचन एवं काव्य गोष्ठी संपन्न ।

संस्थान बरेका के तत्वाधान में काशी काव्य संगम के सहयोग से संस्थान बरेका में कवियित्रि शबाना परवीन की पुस्तक काव्य संग्रह” ख्वाबों की तस्वीर” का विमोचन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री महेंद नाथ तिवारी अलंकार विशिष्ट अतिथि सर्वश्री डॉक्टर वेद प्रकाश पांडे, भोलानाथ त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश मिश्रा, अहमद आज़मी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता को कविताबारा पत्रिका के प्रमुख संपादक एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री हीरालाल मिश्र मधुकर जी ने किया। इस अवसर पर हीरालाल मिश्र मधुकर जी ने कहा कि यह पुस्तक जिसका नाम ख्वाबों की तस्वीर है सचमुच एक स्त्री ही इस तरह के ख्वाबों को बुन सकती है । शबाना जी ने इस पुस्तक में अपने दिल में आए भावों को लाइनों में उकेर दिया है जो बहुत ही सुंदर है । शबाना जी ने स्त्री संघर्ष ,उसकी इच्छा ,उसके मनोभाव को इतनी सुंदर ढंग से शब्दों में उकेरा है जो पठनीय है । शबाना जी में एक जीने की जिजीविषा है जो बहुत ही सराहनीय है ।इस अवसर पर शबाना जी की पुस्तक पर सर्व श्री वेद प्रकाश पांडे, भोलानाथ त्रिपाठी, अहमद आज़मी , महेंद्र नाथ तिवारी, आनंद कृष्ण मासूम ,डॉक्टर नसीमा निशा , अखलाक भारतीय, आलोक सिंह बेताब ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया। पुस्तक पर चर्चा के पश्चात काव्य गोष्टी प्रारंभ की गई जिसमें निम्न कवियों एवं कवयित्रियों ने अपनी अपनी रचनाओं से ऐसा समां बांध की पूरा स्थान शरद के माहौल में काव्यमय हो गया और सभी उपस्थित लोग उसके धारा में डूब गए। कार्यक्रम में शामिल कवियित्रिया श्रीमती उषा पांडे, मधुलिका राय, डॉक्टर वत्सला ,डॉक्टर नसीमा निशा,शबाना व सुनीता तिवारी रही। कवियों में सर्वश्री शमीम गाजीपुरी ,महेंद्र तिवारी, भोलानाथ त्रिपाठी ,मधुकर मिश्रा, अहमद आदमी ,वेद प्रकाश पांडे, सूर्य प्रकाश मिश्र ,आनंद कृष्ण मासूम,महेंद्र कुमार, विकास पांडे ,ओम प्रकाश चंचल, गणेश प्रहरी , मुनेंद नाथ पांडे, टीकाराम शर्मा, जयप्रकाश मिश्रा , विमल बिहारी ,कुंवर सिंह कुंवर, परमहंस तिवारी ,मुनि जी तिवारी , अखलाक भारतीय ,आलोक सिंह बेताब , गिरीश पांडे, विंध्याचल पांडे, दीपक शर्मा, रामजतन पाल ,संजय गुप्ता इत्यादि कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत श्री आलोक कुमार सिंह, सचिव संस्थान ने तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री अखलाक भारतीय ने किया ।

पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नसीमा निशा एवं आनंद कृष्ण मासूम ने किया।

काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट

संपर्क सूत्र.9554556060

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir