Friday, February 14, 2025

थाना राजातालाब पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित अभियुक्त मनोज गुप्ता को किया गिरफ्तार

आशीष मोदनवाल पत्रकार

थाना राजातालाब पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित अभियुक्त मनोज गुप्ता को किया गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.01.2025 को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 008/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 में वांछित 1. अनिल पटेल पुत्र महेन्द्र पटेल निवासी वीरसिंहपुर थाना राजातालाब वाराणसी (गैंग लीडर) 2.सौरभ पटेल पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी वीरसिंहपुर थाना राजातालाब वाराणसी (गैंग सदस्य) 3.मनोज गुप्ता पुत्र पन्नालाल गुप्ता निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद वाराणसी (गैंग सदस्य), 4. अमाशु सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह निवासी नरसड़ा थाना राजातालाब वाराणसी (गैंग सदस्य मे से 01 नफर अभियुक्त मनोज गुप्ता पुत्र पन्नालाल गुप्ता निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद वाराणसी (गैंग सदस्य) को मेहंदीगंज तिराहा से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. मनोज गुप्ता पुत्र पन्नालाल गुप्ता निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद वाराणसी (गैंग सदस्य) उम्र करीब 35 वर्ष ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 016/2024 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 थाना राजातालाब,कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 008/2025 धारा 3(1) गैगेस्टर अधिनियम थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*
1. प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा थाना राजातालाब, कमि0 वाराणसी ।
2. प्र0निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी ।
3. उ0नि0 अनिल कुमार सिंह, उ0नि0 अजब सिंह, थाना राजातालाब, कमि0 वाराणसी ।
4. हे0का0 सुनील कुमार सरोज, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 जितेन्द्र कुमार शाह थाना राजातालाब कमि0 वाराणसी
5. हे0का0 अजय प्रताप,का0 मुकेश चौधरी, का0 कमलेश थाना मिर्जामुराद कमि0 वाराणसी ।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir