Wednesday, July 9, 2025

वार्ड ब्वॉय पर दाई से मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

वार्ड ब्वॉय पर दाई से मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

चिरईगांव वाराणसी. चिरईगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक वार्ड ब्वॉय पर महिला दाई से मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित दाई, शकीला बानो, ने आरोप लगाया है कि वार्ड ब्वॉय अंकुर ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में चौबेपुर थाने में अंकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

शकीला बानो के अनुसार, यह घटना बीते सोमवार शाम को हुई। उन्होंने बताया कि उन्होंने अंकुर से मोबाइल चार्जर मांगा था, जिसके बाद अंकुर भड़क गया। आरोप है कि मामूली बात पर वार्ड ब्वॉय ने पहले उन्हें धक्का दिया, फिर जबरन बेड पर पटक कर लात-घूंसे से पिटाई की। पीड़िता ने यह भी बताया कि अंकुर ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

पूर्व में भी दुर्व्यवहार की शिकायतें

शकीला बानो ने यह भी आरोप लगाया है कि अंकुर पहले भी उनके साथ गाली-गलौज और बदसलूकी करता रहा है। उन्होंने बताया कि इस बारे में पहले भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।

पुलिस कर रही है जांच

चौबेपुर थाना प्रभारी रविकांत मलिक ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी वार्ड ब्वॉय अंकुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir