Wednesday, July 9, 2025

जीरो पावर्टी वाले पात्रों को प्राथमिकता से मिले आवास: डीएम सत्येंद्र कुमार

जीरो पावर्टी वाले पात्रों को प्राथमिकता से मिले आवास: डीएम सत्येंद्र कुमार

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जीरो पावर्टी में चिह्नित पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राथमिकता पर आवास उपलब्ध कराए जाएं।

डीएम ने कहा कि सभी गोशालाएं जलभराव वाले क्षेत्रों में न हों और उनमें सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। साथ ही पशुओं की जियो टैगिंग और गोशालाओं का पंजीकरण अनिवार्य किया जाए। वर्मी कंपोस्ट जैसे माध्यमों से गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर भी विचार किया गया। अच्छे नस्ल के पशु जरूरतमंदों को दिए जाएंगे।

मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में एक आजीविका केंद्र स्थापित किया जाए। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लोन दिलाकर उन्हें सिलाई, मुर्गीपालन या बकरीपालन के लिए प्रोत्साहित किया जाए। अगली बैठक तक महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाए।

जिला स्वच्छता समिति की बैठक में डीएम ने सहायक विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एक-एक ग्राम पंचायत को गोद लेकर वहां के रिसोर्स रिकवरी सेंटर (RRC) की निगरानी करें।

इसके साथ ही डीएम ने गुरुवार रात गिरजाघर, गोदौलिया चौराहा और मोहनसराय क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि गिरजाघर से गुरुबाग तक सड़क की एक लेन का इंटरलॉकिंग कार्य शुक्रवार सुबह तक पूरा कर लिया जाए। मोहनसराय से मौढ़ेला तक की बायर्थी व सर्विस लेन कांवड़ यात्रियों के लिए आरक्षित रहेगी।

बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir