ग्राम विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न, अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश
[वाराणसी], [3/7/2025]: ग्राम विकास को गति देने के उद्देश्य से आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत चल रहे कार्यों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी/विकास आयुक्त/सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की गई।
बैठक में इन योजनाओं के तहत चल रही परियोजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने योजना की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की और विभिन्न गांवों में आवास निर्माण, स्व-सहायता समूहों की सक्रियता तथा मनरेगा के तहत श्रमिकों को दिए जा रहे रोजगार की जानकारी दी।
अधिकारियों ने पाया कि कुछ क्षेत्रों में कार्यों की गति संतोषजनक नहीं है। इस पर संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कार्यों में तेजी लाई जाए, गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और समयसीमा का कड़ाई से पालन किया जाए।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिले और शिकायतों के निवारण की व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा, “ग्राम विकास की योजनाएं ग्रामीण जीवन स्तर सुधारने की रीढ़ हैं। इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करें।”
बैठक में सीडीओ, बीडीओ, पंचायत सचिव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।