विवाद में चला चाकू ,एक हुआ घायल
राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के काशीपुर चौराहे पर दुकान लगाने वाले तीन भाइयों ने पास में ही रहने वाली सीमा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया।मारपीट में सीमा देवी व उसके पति अवधेश जायसवाल घायल हो गए हैं।मामले को लेकर सीमा देवी ने राजातालाब पुलिस में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।राजातालाब पुलिस ने तीनो भाइयों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।सीमा ने बताया कि उसका मकान काशीपुर चौराहे पर है बगल के गांव देऊरा के रहने वाले गोपाल गुप्ता का दुकान है।वे फल बेचते हैं।दुकान पर उनके तीन पुत्र अभिषेक,अवनीश एवं विनीत गुप्ता बैठते हैं।2 जुलाई की देर रात अभिषेक गुप्ता अपने दो भाईयों के साथ मिलकर सीमा और उसके पति और अवधेश जायसवाल को बुरी तरह मारा।जिससे उनके आंख में चोट लग गई और चाकू चलाने के कारण माथा और भौंह कट गया। अवधेश का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है। राजातलाब पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके बृहस्पतिवार को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।