*जौनपुर के शाहगंज में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत*
जौनपुर शाहगंज कलान चौराहे के पास बीती देर रात हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर
के अखंड नगर थाना क्षेत्र के कलान से शाहगंज वापस घर लौट रहे थे अपने एक रिश्तेदार को छोड़कर आ रहें थे एक बाइक पर चार लोग सवार होकर गये थे वापसी में तीन लोग थे।
कलान चौराहे के समीप बीती रात भीषण सड़क दुघर्टना में तीनों युवकों की मौत हो गई
अनियंत्रित बाइक कार से टकराई बाइक जलकर हुई खाक
अतुल 15 पुत्र संजय
अलसरान 14 पुत्र मखन्चू
रोहित 20 गाजियाबाद निवासी
शाहगंज के डिहवा भादी गांव के थे।