Friday, August 29, 2025

सोनभद्र के कवि प्रदुम्न त्रिपाठी हुए सम्मानित सोनभद्र।

सोनभद्र के कवि प्रदुम्न त्रिपाठी हुए सम्मानित

सोनभद्र।
सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि डॉ रणजीत सिंह के संचालन में रायपुर गौरी रायबरेली में संस्कृत शोध संस्थान के महानिदेशक डॉ प्रोफेसर शिव वरण शुक्ला ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के जन्म दिवस पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सोनभद्र के लोकप्रिय कवि व शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी के निदेशक प्रद्युम्न त्रिपाठी को अंगवस्त्रम, लेखनी, पुस्तिका तथा ₹11000 नगद व सम्मान पत्र देते हुए सम्मानित किया। उक्त कवि सम्मेलन में देश के नामी-गिरामी कवि उपस्थित रहे।तो वही डोभाल के प्रतिनिधि के रूप में सरकारी अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा उक्त आयोजन से तथा सोनभद्र के लोकप्रिय कवि के सम्मान से बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला, अशोक तिवारी एडवोकेट, विनोद कुमार चौबे एडवोकेट, ओम प्रकाश पाठक एडवोकेट तथा साहित्यकार रामनाथ शिवेंद्र, जगदीश पंथी, ईश्वर विरागी, दिवाकर द्विवेदी मेघ विजयगढ़, दिलीप सिंह दीपक, राकेश शरण मिश्र आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir