Friday, August 29, 2025

नशा मुक्ति केंद्र सलखन में भर्ती, युवक ने शौचालय में लगाई फांसी

नशा मुक्ति केंद्र सलखन में भर्ती, युवक ने शौचालय में लगाई फांसी

,सोनभद्र।नशा मुक्ति केंद्र सलखन में एक मरीज ने बुधवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह मरीज की खोजबीन हुयी तो गमछे के सहारे शौचालय मे उसका शव लटकता हुआ मिला।बताया जाता है।विजेंद्र(32)पुत्र स्व: बागेश्वरी यादव निवासी बिच्छी थाना रार्बटसगज का रहने वाला था।मृतक को हेरोइन का लत होने के कारण उसकी पत्नी द्वारा बिते15 मार्च को नशा मुक्ति केन्द्र सलखन मे भर्ती कराया था।मृतक बुधवार के दिन अपनी पत्नी से अकारण झगडा कर उसे नशा मुक्ति केन्द्र से भगा दिया।उसी दिन देर रात शौचालय के एक कमरे मे जा कर गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर ली। नशा मुक्ति केन्द्र प्रबंधक की सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर अन्त परिक्षण हेतू जिला चिकित्सालय भेजा दिया। वही इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों मे शोक मे डूब गये है।पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir