Friday, August 29, 2025

क्या आपको पता है कि इस 100 करोड़ वैक्सीन की कीमत कितनी होगी?

क्या आपको पता है कि इस 100 करोड़ वैक्सीन की कीमत कितनी होगी?

(एक आंकड़े के अनुसार) इन 100 करोड़ में
88% कोविशिल्ड, और 12% को-वैक्सीन के टीके लगे हैं

अब तक लग चुके कोविशिल्ड की कीमत 6,85,40,00,00,000 रू (छह खरब, पच्चासी अरब, चालीस करोड़ रू)

और कोवैक्सिन की कीमत 1,69,20,00,00,000 रू (एक खरब, उनहत्तर अरब, बीस करोड़ रू) हुए।

मतलब अब तक
8,54,60,00,00,000 ₹ (आठ खरब, चौवन अरब, साठ करोड़) इतने रुपये की वैक्सीन अब तक मुफ्त लगवा चुके।

अभी और टीका लगाने का काम चल ही रहा है
आप ही तय कीजिये जिंदगी की कीमत पेट्रोल डीजल से कम है या ज्यादा।
लोगों को पेट्रोल डीजल व गैस के दाम ही दिखाई दे रहे है। जो कि अब कम किये गए है , हमारे आपके लिए

दुनिया में कोई दूसरा देश नही जिसने इतनी भारी भरकम रकम खर्च की हो अपने नागरिको को फ्री वैक्सीन लगाने के लिए
और बड़े से बड़ा देश में भी वैक्सीन की कीमते भारत में कीमतों से 2-4 गुना अधिक है

विचार जरुर करना

मोदी है तो मुमकिन है

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और मोदी ग्रुप टीम से जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir