Friday, August 29, 2025

4 साल में थाने घुस का रेट बढ़ा 500 से 5000 हो गया

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने किया सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता

4 साल में थाने घुस का रेट बढ़ा 500 से 5000 हो गया

प्रवीण तोगड़िया ने सच बोला उस पर मुकदमा कर फसाया गया

निजीकरण का मतलब पूंजीपतियों को बढ़ावा गरीबो को मजबूर करके रखना।

ईश्वर एक नाम अनेक, भगवान का काम बीजेपी नही कर रही भगवान की पूजा सदियों से चला आ रहा
समय से परिवर्तन होता आया है

ये लोग कुछ नया नही कर रहे है, सदियों से होता आया है।

विश्वनाथ कॉरिडोर बनना अच्छी बात लेकिन सब घोटाले करने की कॉरिडोर।

गंगा की सफाई पर लूट हो रहा है, अगर गंगा जी को साफ कर दिया तो बिसलरी का पानी क्यो पीते है मोदी जी योगी जी।

ओमप्रकाश राजभर जी पूर्व मंत्री ने प्रेसवार्ता सर्किट हाउस वाराणसी में कहा बीजेपी के 4 साल में 24 करोड लोगो को किया खस्ता हाल।

रेल बेच दिया, भेल बेच दिया, तेल बेच दिया, जो बोला उसको जेल भेज दिया।

खाता न बही जो बीजेपी जो कहे वही सही

4 साल झूठ बोलने पर बीजेपी को 100 नम्बर देगे।

मंहगाई में पेट्रोल शतक की ओर, डीजल शतक के नजदीक है, गैस सिलेंडर 1000 को छनेू को है।

विकास दुबे कानपुर वाला का गाड़ी नही पलटते तो सरकार पलट जाती क्योकि सैकड़ो खादी वालो को जेल में रहते।

योगी के 4 साल पूरा होने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा 40 साल का सबसे नम्बर 1 पार्टी बन गई
भरष्टचार में 1 नम्बर
बेरोजगारी में 1 नम्बर
लूट मार में 1 नम्बर
रोजगार छिनने में 1 नम्बर
बलात्कार न रोकने में 1 नम्बर
शिक्षा का स्तर गिराने में 1 नम्बर
घोटाले में 1नम्बर
4 साल में किसानों की जमीन बेचने वाली सरकार 1 नम्बर
पाकिस्तान ही इनकी संजीवनी है
मंदिर मस्जिद की बात करना ही इनका संजीवनी है,
अपराधियो को सरक्षक देने में 1 नम्बर में
4 लाख मजदूरों की नौकरी देने के बजाय लेने का में 1 नम्बर

*सच बोलने पर पत्रकारों को भी जेल भैजा गया इसी सरकार में ।*
ब्यापारीयो को बर्बाद करने में 1 नम्बर रहा।

मोहोबा का एसपी रंगदारी मांगने में 1 नम्बर

जाति पहचान कर अपराधियो को मारा जाता।

हिन्दू मुसलमान को लड़ाने में 1 नम्बर की पार्टी है।

69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछडो को कोई हिस्सा नही मिला।

जहाँ चुनाव वहा कोरोना नही होता।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विधयाक कैलाश सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह,चंदन विश्वकर्मा, संतलाल पटेल मंडल अध्यक्ष, बीपी यादव, सुरेंद्र राय, सुनील पटेल, जागेश्वर राजभर, सुमित राजभर, रमेश राजभर, आदि।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir