गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पे मित्र सेवा केंद्र ऑफिस राजातालाब झंडा रोहण किया गया । वह पर उपस्थित क्षेत्र वासी को
मित्र सेवा के फील्ड ऑफिसर राहुल कुमार यादव ने मित्र सेवा लाभ के बारे में लोगो को बताया गया मित्र सेवा का उद्देश्य है कि लोगो को रोजगार देना है जो कि अभी तक मित्र सेवा ने 10000 दस हज़ार लोगो को रोजगार दिया गया है
इस दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नीरज पांडेय जी आजाद सिंह शनि जायसवाल। चौधरी यादव संजय यादव सिया राम यादव डॉ0 सिया किशन यादव राकेश यादव राम रामा नंद गुप्ता अनीस यादव राहुल यादव (घूरे) विमल कुमार सुनील यादव अमन यादव विनीत यादव अभिषेक यादव आदित्य आलोक। उपस्थित रहे ।
UP 18 NEWS से राहुल कुमार की रिपोर्ट