Friday, August 29, 2025

कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गांधी मैदान में धरने पर बैठे पत्रकार

Breaking news
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गांधी मैदान में धरने पर बैठे पत्रकार

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

▪️खबर कब्रेज के दौरान सदर कोतवाल राबर्ट्सगंज ने पत्रकारो के साथ की बदसलूकी

▪️प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर प्रभारी/बेसिक शिक्षा मंत्री शतीस चन्द्र द्विवेदी गिना रहे थे सरकार की उपलब्धिया

▪️ पीड़ित दम्पति अपनी शिकायत करने पहुंचे थे मंत्री से शिकायत करने ।

▪️खबर कभरेज कर रहे पत्रकारो से कोतवाल ने की बदसलूकी।

▪️पत्रकारो ने प्रभारी/बेसिक शिक्षा मंत्री के प्रेसवार्ता का किया बहिस्कार।

▪️पत्रकारों ने कहा कार्यवाही के बाद ही होगी प्रेससवार्ता।

▪️कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने आये पति पत्नी को सदर कोतवाल अविनाश चंद्र सिन्हा जबरदस्ती कार्यक्रम स्थल से खींचकर ले गए

▪️पुलिस के जबरजस्ती खींच कर ले जाने से फरियादी महिला हुयी बेहोश

▪️अपने बेटे के हत्या के मामले मे आए थे प्रार्थना पत्र देने आए थे पति पत्नी।

▪️यह है सरकार के चार साल में नारी सम्मान मिशन शक्ति का जीता जगाता उदहारण

▪️प्रभारी मंत्री के सामने योगी सरकार की बेलगाम पुलिस

▪️मोदी व योगी सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन नारी शक्ति की उड़ी धज्जियाँ

▪️मौके पर फ़ोटो खींच रहे पत्रकारों से कोतवाल ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है पत्रकार अपना कार्य करे,

▪️ पत्रकारों के साथ धरने पर बैठे सदर विधायक भूपेश चौबे भी रहे पत्रकारों में शामिल।।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir