Friday, August 29, 2025

सहारनपुर मे एक पत्रकार की पीट पीट कर हत्या

ब्रेकिंग सहारनपुर

सहारनपुर मे एक पत्रकार की पीट पीट कर हत्या ।

अगर बिजनौर की तरह पत्रकार पर लाइसेंसी हथियार होता तो बच जाती जान।

देहात पुलिस द्वारा पत्रकार सुधीर सैनी हत्याकांड का खुलासा

सहारनपुर। 22 जनवरी की सुबह गाजियाबाद के एक वरिष्ठ पत्रकार को हल्दौर बिजनौर मे घेर कर मोबलिचिंग की कोशिश की गई थी लेकिन यहां पर पत्रकार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपनी और अपने साथियो की जान बचा ली थी। लेकिन सहारनपुर मे पत्रकार सुधीर सैनी पर लाइसेंस नही था जिस कारण वो अपनी जान नही बचा सके। वाक्या कस्बा चिलकाना निवासी पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या का सामने आया है । पीट-पीटकर हत्या में शामिल तीन युवक फरमान पुत्र इरफान, जहांगीर पुत्र इकराम निवासी धौलाहेड़ी , मन्नान पुत्र फय्याज निवासी ग्राम सीकरी थाना चिलकाना द्वारा की गई।
संबंधित मामले में सहारनपुर एसपी सिटी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 11 बजे का मामला है गाड़ी ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने सुधीर सैनी नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
जिसमे से दो युवकों फरमान व जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया गया है,व तीसरे युवक मन्नान की तलाश की जा रही है! पकड़े गए युवकों द्वारा बताया गया है कि हम तीनों का गाड़ी ओवरटेक को लेकर सुधीर के साथ झगड़ा हुआ था। जिसमें उसकी मृत्यु हो गई और हम मौके से फरार हो गए।
मृतक सुधीर के पिता तेलु राम की तहरीर पर,पंचनामा भरवाकर मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
जिस तरह से कुछ पत्रकारो ने बिना सत्यता जाने बिजनौर की खबर चलाई थी और खूब होहल्ला मचाया था क्या वो अब भी सुधीर सैनी की हत्या को लेकर यूट्यूब चैनल पर, व्हाट्सएप पर खबरे चलायेगे? या अब सांप सूंघ जायेगा?

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir