राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आनंद मोहन सिंह बने काशी विश्वनाथ दल के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष
काशी विश्वनाथ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंत्रलेश्वर यादव एवम कार्यकारिणी समिति द्वारा सर्वसम्मति से काशी विश्वनाथ दल महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी आनंद मोहन सिंह जी को दी गई जिस पर उन्हें काशी विश्वनाथ अलंकरण स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण कर नियुक्ति किया गया संस्था के सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बात को रखा प्रदेश कोर कमेटी ,महानगर कमेटी ,जिला कमेटी, कार्यकारिणी समिति, संरक्षक मंडल, एवं क्षेत्र के वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिक लोग उपस्थित होकर नवनियुक्त अध्यक्ष का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किए।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि काशी विश्वनाथ दल का उद्देश्य गरीबों ,असहायों, जरुतमन्दों, धर्म, आस्था, प्रदेश एवम देश हित मे कार्य करना ,एवं मतदाता जागरूक अभियान का शुभारंभ भी किया गया एवं काशी विश्वनाथ दल की तरफ से यह अपील किया गया कि जो जनहित, क्षेत्र हित, प्रदेश हित, देशहित के लिए कार्य कर सकता हो या करेगा या कर रहा है उसको अपना बहुमूल्य मत दीजिए चाहे वो किसी दल का हो,प्रदेश कोर कमेटी महिला टीम ने भी नेतृत्व किया, आरती शर्मा 1, उमा जयसवाल, अनुपमा जयसवाल, राकेश जयसवाल, आरती शर्मा 2, रजनी यादव, मधु यादव, मनीषा चतुर्वेदी, मनोज यादव, संजय यादव, अजय कुमार तिवारी, रितिका जी, पूजा जी, विनय जयसवाल, मंचासीन पी एन पांडे, डॉ हेमंत चतुर्वेदी, विजय वर्मा, मदन यादव, डॉक्टर के एन सिंह, ऋतु राय, श्वेता सिंह, सकेस बाला, अजय चतुर्वेदी, संतोष सिंह, अनिल कुमार सिंह, श्याम विश्वकर्मा, राम शिरोमणि विश्वकर्मा, धीरज गुप्ता, शम्मी खत्री, इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे मददाता जागों अभियान का शुभारंभ किया गया काशी विश्वनाथ दल स्मारिका का वितरण सैकड़ों सदस्यों में आज किया गया।
सेवा में, श्री मान
संपादक महोदय
हिंदी दैनिक अमर उजाला,,,, जंत्रलेश्वर यादव अध्यक्ष
काशी विश्वनाथ दल
9450153266
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट