Friday, August 29, 2025

आजाद समाज पार्टी के साथ 35 छोटे दलो का हुआ गठन

आजाद समाज पार्टी के साथ 35 छोटे दलो का हुआ गठन

वाराणसी। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के साथ 35 छोटे दलों का गठबंधन हुआ है। जिसका नाम सामाजिक परिवर्तन मोर्चा बनाया गया है। उक्त सामाजिक परिवर्तन मोर्चा में पीस पार्टी व राष्ट्रीय कृषक दल अन्य घटक दल के रुप में सम्मिलित हुए हैं, जिसमें राष्ट्रीय कृषक दल को चंदौली जनपद की 2 सीट सकलडीहा विधानसभा 381 व मुगलसराय विधानसभा 380 को आवंटित किया गया है। साथ- साथ बनारस के शिवपुर व शहर उत्तरी विधानसभा भी राष्ट्रीय कृषक दल के कोटे में दिया गया है। अन्य पूर्वांचल के 15 जिलों में सीटों के वितरण में 2 फरवरी के बैठक में फाइनल किया जाएगा।
साथ ही साथ अब 10 सीटों पर राष्ट्रीय कृषक दल ने अपना प्रत्याशी सामाजिक परिवर्तन मोर्चा के बैनर तले घोषित कर रहे हैं जो इस प्रकार है

महेंद्र महेंद्र यादव सकलडीहा विधानसभा 381

मुन्ना सिंह चौहान मुगलसराय विधानसभा 380

शहर उत्तरी डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव

अशोक प्रजापति शिवपुर विधानसभा

संतोष बनवासी लालगंज आजमगढ़

श्यामलाल बनवासी अजगरा वाराणसी

मोहम्मद याकूब रुधौली जिला बस्ती

रामनरेश बनवासी जखनिया गाजीपुर

मोती लाल कुशवाहा रामपुर कारखाना जिला देवरिया

संतोष कुमार पाल पिंडरा

उक्त सिटी वितरण सामाजिक परिवर्तन मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की सहमति से राष्ट्रीय कृषक दल व व कार्यकर्ताओं के सहयोग से व समन्वय स्थापित करें।

⚡क्लाउन टाइम्स “ब्रेकिंग न्यूज़” वाराणसी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir