Friday, August 29, 2025

press आमंत्रण ( पत्रकार- वार्ता)

*🙏🏼आमंत्रण ( पत्रकार- वार्ता)🙏🏼*

*👉🏿 समग्र उत्थान पार्टी,उ.प्र. द्वारा 03 फरवरी 2022 को आयोजित पत्रकार-वार्ता के संदर्भ में-*

महोदय,

आप सभी पत्रकार व छाया कार बंधुओं को सूचित करते हैं कि सामाजिक हितों व जन कल्याण में हमेशा अग्रसर रह कर समाज सेवा करने वाली *” समग्र उत्थान पार्टी ” विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का विजन के बारे में विस्तृत जानकारी देने हेतु “पत्रकार वार्ता” दिनांक – 03 फरवरी 2022, बृहस्पतिवार को समय – अपराह्न 01.00 बजे, स्थान – 4 स्टोरीज कैफे, होटल लेक व्यू, 146,पुष्कर कुंड, अस्सी-लंका रोड, वाराणसी* में आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर आप सभी प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक/ वेब मीडिया के सम्मानित पत्रकार व छायाकार बंधुओं से विनम्र निवेदन हैं कि आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

निवेदक

*(अमित पांडेय)*
प्रदेश महासचिव
समग्र उत्थान पार्टी
*मो.-#8948832995 #7985728770*
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir