ब्रेकिंग।
ट्रक में घुसी कार।
बारुन अयोध्या।रायबरेली-अयोध्या फोरलेन मार्ग पर रात नौ बजे सड़क दुर्घटना में पीछे से
ट्रक में गुसी कार।मिल्कीपुर में स्थिति एक बैंक के मैनेजर आशीष श्रीवास्तव की है कार।बारुन मड़हा पुल के पार दौलतपुर मौलवी चक्की मोड़ के पास हुई है दुर्घटना।पुलिस कर रही है रेस्क्यू।मौके पर बारुन पुलिस ने जेसीबी एवं ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे जख्मी बैंक मैनेजर को कड़ी मसक्कत से निकाला बाहर और इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया।