Friday, August 29, 2025

जातालाब थाना क्षेत्र के टोडरपुर स्थित विश्वकर्मा बस्ती में बनवारी लाल विश्वकर्मा के मकान का कुंडली

वाराणसी -राजातालाब थाना क्षेत्र के टोडरपुर स्थित विश्वकर्मा बस्ती में बनवारी लाल विश्वकर्मा के मकान का कुंडली बाहर से बंद करके चोरों ने ताला तोड़कर कमरे से अलमारी लेकर बगल के सिवान में संजय सिंह के गेहूं के खेत में लाकर अलमारी को चोरों ने तोड़कर अलमारी में रखे नगद 25 हजार रुपया तथा सोने व चांदी के आभूषण उठा ले गये।

दो चांदी का पैजनी, एक सोने की मांग टीका तथा नथिया एक सोने की अंगूठी, सोने की सीकड़ी ,चांदी की लरी, एक चांदी की चाभी पीन, तथा एक चांदी की करधनी व कपड़ा
बनवारी लाल ने चोरी होने के बारे में रात में लगभग 3 बजे 100 नंबर तथा राजातालाब पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर 100 नंबर की पुलिस तथा राजातालाब पुलिस ने 3:00 बजे भोर में पहुंचकर आस-पास चोरों की काफी तलाश की लेकिन चोरों को कुछ पता नहीं चला। सुबह होने पर क्षेत्रीय लोगों ने देखा कि खेत में टूटा हुआ अलमारी पड़ा हुआ है। और सामान गायब था
जिसकी सूचना मिलने पर पुणे मौके पर सुबह राजातालाब पुलिस पहुंच कर मौका मुआयना किया।
जिसकी सूचना मिलने पर पुनः मौके पर सुबह राजातालाब पुलिस पहुंच कर मौका मुआयना किया।
इसके अलावा राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई स्थित अदलपुरा रोड पर रविंद्र रविंद्र कुमार पटेल के घर के मकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। इसके अलावा राजातालाब थाना क्षेत्र के मिल्कीचक डॉक्टर बजरंगी यादव के मकान में बाहर से कुंडी लगाकर ताला तोड़कर चोरी का किया प्रयास। शोरगुल होने पर चोर भागे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir