Friday, August 29, 2025

*शबे ए बरात व होली पर्व को लेकर पगिया में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न।*

*शबे ए बरात व होली पर्व को लेकर पगिया में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न।*

करमा। (बी एन यादव )थानांतर्गत ग्राम पंचायत पगिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मे थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में शबे ए बरात व होली पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में आप लोग त्यौहार मनाए कहीं कोई समस्या हो तो हम लोगों को दूरभाष से सूचित करें और बच्चों पर कंट्रोल रखें सड़कों पर पटाखा न फोड़ें मस्जिदों में रहकर इबादत करें।और रंग से परहेज करने वालों पर होली का रंग ना डालें जो लोग रंगों से परहेज करते हैं वह अपने घरों में रहे जिससे शांति व्यवस्था में कोई भी बाधा उत्पन्न न हो।लोग बच्चों को शराब नशा के सेवन से बचायें डुप्लीकेट शराब मार्केट में बिकने से अब तक कई लोगों की मौते हो चुकी हैं इसलिए होली पर विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर उपनिरीक्षक शेषनाथ यादव खुर्शीद खान,हाफिज शरीफ खान, रविन्द्र बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह, मुस्तकीम खान,मुर्शिद खान,कासिम अली सोनल सिंह, शितला मिश्रा, विनोद प्रजापति, मुन्ना विश्वकर्मा, मुख्तार अहमद मकसूद अहमद आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir