सुल्तानपुर ब्रेकिंग
वर्तमान प्रधान से रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान पक्ष ने की फायरिंग। दूसरे के घर पर चढ़कर हुई हवाई फायरिंग, दहशत फैलाने का प्रयास। सूचना पर पहुंचे नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय, एक आरोपी लिया गया हिरासत में । कोतवाल बोले, शेष अराजक तत्वों की चल रही तलाश। की जा रही विधिक कार्रवाई, खोखा किया गया बरामद। नगर कोतवाली के वलीपुर गांव का मामला।