Friday, August 29, 2025

सिगरा थाना अंतर्गत पारिवारिक विवाद में बड़ी बहन और पिता ने मिलकर छोटी बहन के सिर पर वार कर किया लहूलूहान

सिगरा थाना अंतर्गत पारिवारिक विवाद में बड़ी बहन और पिता ने मिलकर छोटी बहन के सिर पर वार कर किया लहूलूहान
बीती रात सिगरा थानाअंतर्गत लहंगपूरा क्षेत्र में सायना परवीन परवीन 28 वर्ष पत्नी मोहम्मद शाहिद निवासी लहंगपुरा ने घर में रहने वाले बड़ी बहन के बच्चों को किसी कारणवश बड़ी बहन के बच्चो को डांट दिया जिससे को बड़ी बहन पुर्व मे पारिवारिक रंजिशवश आगबबूला हो गई और बड़ी बहन ताहिरा परवीन और उसके पिता मोहम्मद तलहा ने लोहे की राड से हमलाकर छोटी बहन सायना परवीन को घायल कर दिया, जिससे सायना को सिर मे 3 टांका लगा ,सायना ने बड़ी बहन ताहिरा और पिता के खिलाफ सिगरा थाने मे तहरीर दे दी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir