बनारस में खुला बनारस स्वीट हाउस
वाराणसी छवि महल के सामने बड़ी बाजार में आज दिनांक 11-02-2022 दिन शुक्रवार को बनारस स्वीट हाउस का शुभारंभ हुआ उद्घाटन के समय बनारस स्वीट हाउस के मालिक राजेश यादव ने बात करते हुए बताएं कि हमारे यहां शुद्ध खोवा पनीर समोसा लवंग लता पूड़ी सब्जी एवं लस्सी सहित मिष्ठान के उच्च क्वालिटी के मिष्ठान हमारे यहां शुद्धता की गारंटी के साथ उपलब्ध हैं बनारस की प्रसिद्ध मलाई अभी हमारे यहां शुद्धता के साथ उपलब्ध है इस शुभ अवसर पर राजेश यादव सहित नीरज गुप्ता राजू राजू यादव अजरुदीन गोलू राय आशुतोष टिंकू मधुर यादव समीर आकाश यादव मीना यादव हिमांशु यादव मनीषा यादव बब्लू यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
UP 18 NEWS से कालीशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट