Friday, August 29, 2025

*थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 05 अलग अलग व्यक्तियों के कब्जे से 408000 रुपये अवैध कैश किया गया बरामद -*

*थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 05 अलग अलग व्यक्तियों के कब्जे से 408000 रुपये अवैध कैश किया गया बरामद -*

सोनभद्र
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष – 2022 के दृष्टिगत चुनाव को सकुशल, भयमुक्त व निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं अवैध कैश और शराब आदि की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.02.2022 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा लोढ़ी टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान 05 नफर व्यक्तियों 01. अमन जैन निवासी अम्बिकापुर के कब्जे से 190000 रुपये, 02. अशोक कुमार निवासी करमा के कब्जे से 56000 रुपये, 03. जयशंकर यादव निवासी बलिया के कब्जे से 53000 रुपये, 04. शिवशंकर यादव निवासी बलिया के कब्जे से 55000 रुपये तथा 05. राजेश यादव के कब्जे से 54000 रुपये ( 05 व्यक्तियों से कुल 408000 रुपये ) अवैध कैश बरामद किया गया जिसके सम्बंध में कोई कागजात न प्रस्तुत करने पर नियमानुसार कार्रवाई कर जब्तीकरण किया गया है ।

*बरामदगी –*
05 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 408000 अवैध कैश ।

*अवैध कैश बरामद करने वाली पुलिस टीम -*
*1.* प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
*2.* व0उ0नि0 मु0 ऐश खान, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
*3.* हे0का0 छेदी सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
*4.* हे0का0 मुख्तार सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir