Friday, August 29, 2025

हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में आज एम. बी. बी. एस. सातवे

हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में आज एम. बी. बी. एस. सातवे बैच का परिचय समारोह (Induction Ceremony) धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय (MGKVP) के वाईस चांसलर प्रो. ए. के. त्यागी , हेरिटेज मेडिकल कॉलेज के वाईस चेयरमैन डॉ सिद्धार्थ राय व कालेज के प्रिंसिपल ब्रिगेडियर प्रो. वी. के. मेहता, वाईस प्रिंसिपल डॉ. डी. कोटेस्थाने द्वारा दीप प्रज्जलित किया गया। इस अवसर पर पदम् श्री डॉ. ऍन ऍन खन्ना, डॉ. वी. के. अग्रवाल, प्रियंका राय, डॉ. राहुल खन्ना, डॉ. के. के. लहरी, डॉ. ऐ. के. पांडेय, कर्नल डॉ. एस. के. घोष, डॉ. जगदीश, डॉ. एस. के. पांडेय, डॉ. श्रावीन सिंह, डॉ. राघवेंद्र, डॉ दीपक कालरा, डॉ. गोपी कृषणन, डॉ. एस के सिंह, डॉ. केतकी, डॉ. निधि, डॉ. सुलक्षणा, डॉ. आफरीन, डॉ शैलजा, डॉ राहुल, डॉ रवि शर्मा, डॉ आकाश राय, डॉ ऋचा राय आदि लोग उपस्थित रहें। सभी नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को प्रतिक चिन्ह दिया गया। UP 18 news se Ashish Singh ki report👇

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir