*जौनपुर /ब्रेकिंग*
रिपोर्टर /अंशू मोदनवाल पत्रकार
सो रही थाने की पुलिस सरेआम चोरों की बुलंद आवाज
बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार आए दिन रात के समय तीन से चार के बीच में अक्सर चोरी की घटनाएं सामने आती रहती थी लेकीन जो कल रात को हुआ हैरान करने वाली बात है कि
चोर चोरी करने के मकसद के साथ साथ बाजार के सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ फेंकने का भी काम किये जो कि कैमरे में साफ रूप से दिखाई पड़ रहा है हाथों में राड़ लेके उतरे रोड पे एक व्यक्ति के साथ किए मार पीट भी उसके बाद हो गए फरार लोगो से पूछने पर पता चला कि अक्सर रात को सब्जी मंडी में चोरी करने के आते है और यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है बाजार वासियों पूछने पर पता चला की बस रात को एक बार थाने के लोग चक्कर लगाकर चले जाते हे उसके बाद चोर लोग का आगमन होता है